Mahakumbh Train: प्रयागराज रेलवे स्टेशन का ताजा वीडियो, ट्रेन पर चढ़ना ही हुआ मुश्किल!
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे ट्रेनों में धक्का-मुक्की देखी जा रही है। रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों और व्यवस्था का दावा कर रहा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ऐसा हाल है कि ट्रेन में चढ़ना ही मुश्किल है।
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच तमाम जगहों पर जाम और ट्रेनों से आवाजाही में मशक्कत से जुड़े वीडियो भी सामने आए। कई जगहों पर तो ट्रेनों में जमकर धक्का-मुक्की और पत्थर बरसाए जाने का भी मामला सामने आया। हालांकि रेलवे का कहना है कि लोगों की भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जा रहा है और तमाम अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं। देश के अलग-अलग कोनों से आने वाले लोगों को महाकुंभ पहुंचने में कोई असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। काफी हद तक इसमें प्रशासन सफल होता भी नजर आ रहा है। इस बीच रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया जिसमें लोगों की काफी भीड़ देखी गई।