सार

UP News: शामली में एक दर्दनाक हादसे में युवती की मौत के बाद अस्पताल में उसके कानों से कुंडल चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज से वार्ड बॉय का काला कारनामा सामने आया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Shamli hospital incident: जब किसी की मौत को भी ‘कमाई का मौका’ बना लिया जाए तो सवाल इंसानियत पर उठता है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

शनिवार को 23 वर्षीय श्वेता अपने भाई के साथ मेरठ जा रही थी, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारवालों ने जैसे-तैसे शव को जिला अस्पताल भिजवाया, मगर वहां जो हुआ, वो किसी डरावनी फिल्म से कम नहीं था।

कानों से गायब थे कुंडल, अस्पताल में मचा बवाल

अस्पताल में श्वेता की डेडबॉडी रखी ही थी कि परिजनों ने देखा, उसके कानों में सोने के कुंडल नहीं हैं। परिवार ने तुरंत हंगामा कर दिया और अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा। शुरुआत में कुछ भी समझ नहीं आया, मगर जब जांच की गई तो ऐसा सच सामने आया जिसने पूरे मामले को मोड़ दे दिया।

CCTV फुटेज में पकड़ा गया ‘चोर’ वार्ड बॉय

अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब चेक की गई, तो उसमें एक वार्ड बॉय श्वेता के शव के पास खड़ा दिखाई दिया। जैसे ही आसपास मौजूद लोग हटते हैं, वह धीरे से झुकता है और शव के कानों से कुंडल निकालकर अपनी जेब में रख लेता है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और लोगों का गुस्सा अब अस्पताल प्रशासन पर फूट रहा है।

वार्ड बॉय विजय गिरफ्तार, कुंडल भी बरामद

सीसीटीवी में दिखाई देने वाला वार्ड बॉय, विजय, जो कि आउटसोर्सिंग के तहत तैनात था, उसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में विजय ने जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर एक कुंडल अस्पताल के पास से बरामद भी कर लिया गया।

जांच के दौरान अस्पताल के इमरजेंसी बेड के पास एक कुंडल फर्श पर गिरा हुआ भी मिला। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अस्पताल के CMS डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने आदर्श मंडी थाना पुलिस को रिपोर्ट भेजी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

क्या बोले पुलिस और अस्पताल प्रशासन?

पुलिस ने मृतका के पति की ओर से कुंडल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि “यह न केवल आपराधिक मामला है, बल्कि एक नैतिक गिरावट का प्रतीक भी है।” वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: प्यार की आंधी में पति का कत्ल! ट्रॉली बैग में मिली लाश ने खोली रिश्तों की गंदी सच्चाई!