सार
UP Crime News: देवरिया में एक प्रवासी की लाश ट्रॉली बैग में मिली। पासपोर्ट से हुई शिनाख्त। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की हत्या।
deoria murder case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। रविवार को एक खेत में लावारिस पड़े ट्रॉली बैग में जो मिला, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। वह बैग किसी आम यात्री का नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति का था जो विदेश से कमाकर परिवार की खुशियों के लिए लौटा था, लेकिन उसका स्वागत मौत ने किया — और वो भी अपनी ही पत्नी के हाथों...
हत्या की कहानी: जब प्यार बना कत्ल की वजह
देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 37 वर्षीय नौशाद की लाश रविवार को एक ट्रॉली बैग में मिली। शव की पहचान बैग में मिले पासपोर्ट के आधार पर की गई। नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था और करीब 10 दिन पहले ही गांव लौटा था। पुलिस ने जांच के दौरान खुलासा किया कि इस कत्ल के पीछे उसकी पत्नी और उसका प्रेमी था, जो रिश्ते में उसका ही भांजा है।
नौशाद की पत्नी का गांव के ही युवक से प्रेम संबंध था। प्रेम में बाधा बनने पर दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। पत्नी ने नौशाद के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को उसी ट्रॉली बैग में भर दिया जिसे नौशाद सऊदी से लेकर आया था।
कैसे हुआ नौशाद की हत्या का खुलासा?
घटना स्थल से करीब 60 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में रविवार दोपहर एक किसान खेत में गेहूं कटवाने के लिए पहुंचा। तभी उसकी नजर एक संदिग्ध ट्रॉली बैग पर पड़ी। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ एसपी, एडिशनल एसपी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
बैग खोलने पर अंदर लाश मिली और पासपोर्ट के जरिए मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हो गई। पुलिस ने तत्काल भटौली गांव में दबिश दी और नौशाद के घर से एक अन्य ट्रॉली बैग मिला, जिस पर खून के छींटे थे। इससे शक और गहरा हो गया।
पत्नी ने कबूला जुर्म, प्रेमी फरार
पुलिस ने जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली और बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसका प्रेमी गांव का ही एक युवक है, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है। हत्या के बाद दोनों ने शव को वाहन में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंका था। हालांकि पुलिस जब तक आरोपी युवक के घर पहुंचती, वह वहां से फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और दावा कर रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: कानपुर में बदलेगा सफर का नक्शा! यहां बन रहा है एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, जाम से मिलेगी मुक्ति