6 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!
महाकुंभ 2025 में भक्ति और आस्था के साथ कई अनोखी चीजें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इनमें से सबसे खास है नासिक से आए इंद्र पवार का स्टाल, जहां 6 लाख रुपये का अनोखा और दुर्लभ शंख प्रदर्शित किया गया है। यह शंख न केवल महाकुंभ का केंद्रबिंदु बना हुआ है, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का प्रमुख विषय भी है।