Flats for sale in prayagraj: अगर आप प्रयागराज में अपना घर बसाने या बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो अब इंतजार खत्म होने वाला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) एक सुनहरा मौका लेकर आया है, जहां आप न सिर्फ अपना आशियाना खरीद सकते हैं बल्कि बेहद शानदार लोकेशन पर प्लॉट और फ्लैट्स भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

29 अप्रैल के बाद शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

पीडीए मई महीने से आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों तथा फ्लैटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना में करीब 100 से 150 भूखंड और 531 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद चालू होगी, जिसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज जल्द ही ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

नीलामी और लॉटरी से होगी भूखंडों की बिक्री

पीडीए के अनुसार, जिन स्थानों पर भूखंडों की संख्या कम (5 से 7) होगी, वहां बिक्री नीलामी प्रक्रिया के जरिए की जाएगी। वहीं, जहां भूखंडों की संख्या अधिक (20 से 25) होगी, वहां लॉटरी सिस्टम के जरिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और अधिक से अधिक लोगों को अवसर मिलेगा।

कहां-कहां मिलेंगे प्लॉट?

60 से 550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के ये प्लॉट निम्नलिखित इलाकों में उपलब्ध होंगे:

  • फाफामऊ
  • नैनी
  • कालिंदीपुरम
  • तेलियरगंज

इन सभी आवासीय योजनाओं में शानदार कनेक्टिविटी और विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जो इन निवेशकों और होम बायर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती हैं।

फ्लैट पर 10% तक की छूट, जानिए कहां मिलेंगे

फ्लैट खरीदने वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। पीडीए ने घोषणा की है कि नैनी की यमुना विहार, जाह्नवी विहार, और कालिंदीपुरम की मौसम विहार व जागृति विहार आवासीय योजनाओं में स्थित 531 फ्लैटों को उनकी मौजूदा कीमत से 10 प्रतिशत कम दर पर बेचा जाएगा। यानी अब सपनों का घर पहले से भी सस्ता हो गया है।

200 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व जुटाने का लक्ष्य

पीडीए को इस योजना से करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की उम्मीद है। इससे न सिर्फ प्रयागराज का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, बल्कि शहर की विकास योजनाओं को भी नई रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Yamuna Expressway पर लगेगा इंडस्ट्रीज का मेला! होगा बंपर विकास