सार
Prayagraj Gorakhpur Vande Bharat: प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! वंदे भारत एक्सप्रेस में अब दोगुने कोच जुड़ेंगे, जिससे टिकट की किल्लत से मिलेगी राहत। जल्द ही 16 कोचों वाली यह ट्रेन दौड़ेगी।
Prayagraj Gorakhpur Vande Bharat 16 coaches: अगर आप प्रयागराज से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब इस प्रीमियम ट्रेन में सफर करना पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और आसान हो जाएगा। रेलवे ने प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को त्योहारों और छुट्टियों के दौरान टिकट की भारी किल्लत से राहत मिलेगी।
अब 8 नहीं, 16 कोचों के साथ दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
फिलहाल प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होते हैं – जिनमें 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल है। लेकिन अब यह ट्रेन डबल कोच यानी 16 कोचों के साथ चलेगी। इनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच शामिल होंगे। रेलवे बोर्ड से नई रेक मिलते ही इस बदलाव को लागू कर दिया जाएगा।
त्योहारों में नहीं होगी लंबी वेटिंग की परेशानी
त्योहारों के दौरान इस रूट पर भारी भीड़ रहती है और वंदे भारत ट्रेन में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। यात्रियों को लंबी वेटिंग और टिकट न मिलने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब कोचों की संख्या बढ़ने से इन दिक्कतों से निजात मिल सकेगी। खासतौर पर लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर जैसे धार्मिक और भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से यात्रा करने वालों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा।
कब से शुरू होगा नया बदलाव?
रेलवे ने संकेत दिया है कि जैसे ही रेलवे बोर्ड से प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत के लिए नई रेक मिलती है, कोचों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इससे ट्रेन की क्षमता दोगुनी हो जाएगी और अधिक यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल
- ट्रेन संख्या: 22550
- प्रयागराज से प्रस्थान: दोपहर 3:15 बजे
- गोरखपुर पहुंचने का समय: रात 10:40 बजे
- गोरखपुर से वापसी: सुबह 6:05 बजे
- प्रयागराज पहुंचने का समय: दोपहर 1:35 बजे
- संचालन दिन: सप्ताह में 6 दिन (सोमवार से शनिवार)
कब शुरू हुई थी सेवा?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2023 में गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद मार्च 2024 में इसे प्रयागराज तक बढ़ाया गया, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को भी हाई-स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलने लगी।
यह भी पढ़ें: पत्नि ही निकली सूत्रधार...10 लाख की सुपारी, 4 घंटे लाश के पास बैठ किया इंतजार, जानें क्यों?