Defence Minister Rajnath Singh: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन। अब यूपी से दुश्मनों पर बरसेगी आग। रक्षा मंत्री और सीएम योगी रहेंगे मौजूद।

BrahMos missile Lucknow: जिस धरती से अब तक तहज़ीब और नवाबी ठाठ की खुशबू आती थी, वहां से अब दुश्मनों के लिए खौफ की बूँदें बरसेंगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज इतिहास रचने जा रही है — क्योंकि यहीं से अब तैयार होगी दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर तैयार हुई इस मिसाइल फैक्ट्री का उद्घाटन आज (11 मई, 2025) होगा। इस ऐतिहासिक क्षण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मौजूद रहेंगे।

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन

लखनऊ में बनी यह ब्रह्मोस यूनिट 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक टेस्टिंग फैसिलिटी का भी उद्घाटन होगा, जिससे भारत की सामरिक क्षमताएं और भी ज्यादा मज़बूत होंगी। यह यूनिट भारत की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, खासकर ऐसे समय में जब पाकिस्तान के साथ तनाव चरम पर है।

'ब्रह्मोस' का उत्पादन आज से शुरू

इस मिसाइल यूनिट में रविवार से ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 290-400 किमी तक मार करने में सक्षम है और इसकी स्पीड Mach 2.8 है, यानी यह ध्वनि की गति से तीन गुना तेज़ है। इसे ज़मीन, हवा और समुद्र से दागा जा सकता है। ‘फायर एंड फॉरगेट’ तकनीक से लैस इस मिसाइल को दुश्मन के रडार पकड़ भी नहीं पाते।

योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट: तैयार हुई यूनिट महज़ साढ़े तीन साल में

यह प्रोजेक्ट सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसका शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को हुआ था और मात्र साढ़े तीन साल में यह यूनिट तैयार हो गई। इसके लिए राज्य सरकार ने 80 हेक्टेयर ज़मीन निशुल्क उपलब्ध कराई थी। यह मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा तैयार की जा रही है।

सिर्फ ब्रह्मोस नहीं, और भी बड़े एलान

उद्घाटन समारोह में टाइटेनियम एंड सुपर एलॉय मैटेरियल्स प्लांट (Strategic Materials Technology Complex) का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा Defence Testing Infrastructure System (DTIS) का भी शिलान्यास होगा, जो रक्षा उपकरणों के टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन में मदद करेगा।

डिफेंस कॉरिडोर के छह नोड और यूपी का बढ़ता कद

2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 6 प्रमुख नोड शामिल हैं: लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट। लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस यूनिट की स्थापना ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस सेक्टर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।

अब भारत नहीं करेगा इंतज़ार, करेगा वार

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का लखनऊ में स्थापित होना यह दिखाता है कि अब भारत केवल रक्षा नहीं, आक्रामक नीति की ओर भी मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। जब पड़ोसी देश सीमा पर माहौल बिगाड़ें, तब लखनऊ से उठती ब्रह्मोस की गर्जना उन्हें जवाब देगी।

यह भी पढ़ें: हम साथ जिएंगे-मरेंगे’: मीरजापुर में दो युवतियों का प्यार बना हाईवोल्टेज ड्रामा