Video: नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने महाकुंभ 2025 में क्या कुछ ख़ास देखा? की तारीफ
नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने महाकुंभ 2025 में व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की और आयोजन को सुव्यवस्थित बताया। स्नान के बाद वे काफी उत्साहित दिखे और पीएम मोदी व सीएम योगी की भी प्रशंसा की।
नेपाल से काफी संख्या में लोग महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज नगरी पहुंचे हुए हैं। इन लोगों के द्वारा वहां तमाम नजारे देखे गए। नेपाल से आए लोगों ने जमकर व्यवस्थाओं की तारीफ की। महाकुंभ में शामिल होने और स्नान के बाद वह सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए। इतने बड़े आयोजन को जिस तरह से सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया उसकी जमकर सराहना उन्होंने की। आपको बता दें कि नेपाल ही नहीं तमाम देशों के नागरिक इस बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की जा रही है।