- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Pahalgam: योगी को देखते ही फफक पड़ी शुभम द्विवेदी की पत्नी, अपलक पति की तस्वीर निहारती रही ऐशन्या
Pahalgam: योगी को देखते ही फफक पड़ी शुभम द्विवेदी की पत्नी, अपलक पति की तस्वीर निहारती रही ऐशन्या
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभम को श्रद्धांजलि दी। योगी को देखते हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या फफक पड़ी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें देखते ही शुभम की पत्नी ऐशन्या की आंखों से आंसू बहने लगे।
शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान पत्नी ऐशन्या शुभम की तस्वीर को अपलक निहारती रही।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।
गुरुवार सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शुभम की शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी ने दो दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने वो शर्ट उतारी, उसे सीने से लगाया और रोने लगीं।