8 PHOTOS: दर्द बांटा-दिया आश्वासन...पहलगाम हमले में घायल लोगों से मिले अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोलियां मारीं। गृहमंत्री अमित शाह ने हमले में घायल लोगों से मिलकर उनका दर्द बांटा और कहा-आतंकी किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल में भर्ती पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अनंतनाग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले में घायल शख्स का हाल-चाल जानते गृह मंत्री अमित शाह।
पहलगाम हमले में घायलों के इलाज के लिए वहां मौजूद डॉक्टर-नर्स को उचित निर्देश देते गृह मंत्री अमित शाह।
गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में घायलों से बातचीत कर उनकी आपबीती सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा- दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।
पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह उस बैसरन घाटी भी पहुंचे, जहां आतंकियों ने सैलानियों पर गोलियां बरसाईं। इस दौरान उन्होंने सेना के अफसरों से बातचीत भी की।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं हैं। इसके तहत सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है। साथ ही भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास को तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा गया है।