वर्दीधारी ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे, जीवन में उतना ही कम खून बहेगा: CM योगी आदित्यनाथयूपी में 60,244 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र मिले। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे, उतना ही कम खून बहेगा। बिना पैसे और सिफारिश के नौकरी, ये नया उत्तर प्रदेश है।