यूपी के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन पर राजनीति गर्मा सकती है। पीड़ित परिवारों का दुख बांटने पहुंचीं प्रियंका गांधी का कांग्रेस समर्थकों ने जबर्दस्त स्वागत किया। इस दौरान प्रियंका हंसते-मुस्कराते देखी गईं। बाद में जब वे पीड़ितों से मिलीं, तब वे बेहद गंभीर और उदास थीं।