योगी सरकार ने नए साल पर कई अफसरों को जिम्मेदार पदों पर तैनाती देकर उन्हें तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस बार आईएएस अनीता सिंह को पंचायती राज विभाग जैसा बड़ा और जिम्मेदारी वाला विभाग दिया गया है
आरोपी का प्लान था कि घर के बाहर ताला और गाड़ी न देख सभी को लगेगा कि अजय पाठक परिवार सहित करनाल चले गए हैं। रात होने पर वह पुनः घर पहुंचकर उन तीनों लाश को गाड़ी में रखकर ले जाएगा और आसानी पानीपत में ठिकाने लगा देगा। शवों को ठिकाने लगाने के बाद अजय के रखे पैसा हाथ साफ कर देगा, लेकिन शाम के समय घटना की जानकारी पुलिस को लग गई।
हत्यारे हिमांशु ने अजय पाठक को छोटी-छोटी धनराशि के रूप में करीब 60 हजार रुपए उधार दे रखे थे। जिसे वापस मांगने पर अजय पाठक ने उसे अपमानित किया था। घटना की रात हिमांशु ने पैसे की मांग किया तो अजय ने अपशब्द करते डांट दिया था। इससे क्षुब्ध व अपमानित होकर तथा अच्छा पैसा मिलने के लालच के में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।
शामली. एक ओर जहां पूरा देश नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान उत्तर प्रदेश के शामली में लोगों को एक बुरी खबर मिली। जिसमें इंटरनेशनल सिंगर और उसके परिवार की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। साथ उसका 10 साल का बेटा रहस्यमय हालात में गायब था, जिसका अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है। इसके साथ ही ईको स्पोर्ट कार भी गायब है। इस जघन्य हत्याकांड की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है।
गोरखपुर में इलाहाबाद बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने एक दिन में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी बैंक के चपरासी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की रकम और गहने बरामद कर लिए हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिस स्कूटी से पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के घर गई थी, उस पर पुलिस द्वारा किए गए जुर्माने की राशि के लिए कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर रही है। कांग्रेस के नेता लखनऊ में दुकानदारों से उस जुर्माने की रकम भरने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं।
कानपुर. नये साल पर लोग अपने चहेतों को गिफ्ट दे रहे है। इसके लिए लोग अच्छी खासी तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में कानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए नये साल पर अनोखा सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार में एक कारोबारी उसकी पत्नी, बेटी की लाश पाई गई है जबकि कार में ही व्यवसायी का बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया है। छानबीन में कार के अंदर से ही मृतक की लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। माना जा रहा है कि इसी पिस्टल से कारोबारी ने पहले तीनो को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली
गायक अजय पाठक के पास अपनी टवेरा, इनेवो व इको स्पॉट थी। केवल इको स्पॉट कार में ही जीपीआरएस नहीं लगा था, जबकि अन्य दोनों कारों में जीपीआरएस लगा हुआ था। जिसकी जानकारी हत्यारे को थी। इसलिए वह इको स्पॉट कार को ही ले गया।
पुलिस ने घटना स्थल से अजय पाठक की कार को गली के बाहर एक सीसीटीवी कैमरे में लेकर जाते हुए देखा है। इससे माना जा रहा है कि कार सवार बदमाश मेरठ-करनाल हाईवे से गए थे। पुलिस ने हाईवों पर टोल प्लाजा की भी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसी के आधार पर पुलिस करनाल-पानीपत की ओर बढ़ी थी।