- Home
- National News
- नए साल में नया 'कनपुरिया तोहफा', पति ने अपने पत्नी को गिफ्ट देने के लिए 2 किलो प्याज का बनवाया बुके
नए साल में नया 'कनपुरिया तोहफा', पति ने अपने पत्नी को गिफ्ट देने के लिए 2 किलो प्याज का बनवाया बुके
कानपुर. नये साल पर लोग अपने चहेतों को गिफ्ट दे रहे है। इसके लिए लोग अच्छी खासी तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में कानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए नये साल पर अनोखा सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है।
| Published : Jan 01 2020, 01:23 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
संजय तिवारी नामक व्यक्ति ने एक प्याज का बुके तैयार करवाया है, जिसे वो अपनी पत्नी को नये साल पर बकायदा गिफ्ट देंगे। इस प्याज के बुके की कीमत 700 रुपये है और इसमें 2 किलो से ज्यादा प्याज का इस्तेमाल किया गया है।
24
बुके तैयार करने वाले रोहित ने बताया कि संजय मेरे पास आये थे। इन्होने कुछ अलग हट के बुके बनाने को कहा तो प्याज का जिक्र हुआ। फिर प्याज का बुके बनाया। इसकी काफी डिमांड है।
34
नए साल में हर कुछ नया करने की चाहत में व्यक्ति नए-नए तरकीब निकालता है। इसी क्रम में बुके बनवाने वाले संजय तिवारी ने कहा कि ये अपने परिवार को देने के लिए तैयार करवाया है। नए साल में नया गिफ्ट है।
44
हालांकि प्याज से बने इस अनोखे बुके को देखकर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और बनाने वाले की तरीफ भी कर रहे है। प्याज के इस बुके की डिमांड भी बढ़ गई है।