कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में हॉस्टल में फांसी लगाने वाली बीएससी की छात्रा का सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है। बता दें, छात्रा राज्य स्तरीय खो खो खिलाड़ी थी। अपनी टीम की वो कैंप्टन थी। छात्रा के परिजनों ने कोच, उसकी बहन समेत तीन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस छात्रा के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, परिजनों द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है।