लखनऊ(Uttar Pradesh ). अभी तक आपने दूल्हे को ही बरात लेकर दुल्हन के घर आते देखा होगा। लेकिन राजधानी लखनऊ में हुई एक अनोखी शादी में मामला कुछ और ही था। यहां दूल्हा तो बरात लेकर आया ही,साथ ही दुल्हन भी बग्घी पर सवार होकर बारात के साथ अपना ब्याह रचाने मंडप पहुंची। इस नई परम्परा को देखने वाले हतप्रभ रह गए। दरअसल ये सब दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ था।