सहारनपुर जनपद में बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। थाना पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। घटना कि सूचना के बाद सीओ बेहट भी मौके पर पहुंचे।