स्कूल वैनों के साथ हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि स्कूल संचालक और वैन संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़कों पर स्कूल वाहन बिना फिटनेस के ओवरलोड बच्चों को लेकर दौड़ रहे हैं। शुक्रवार को वृंदावन में कान्हा माखन स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल ले कर जा रही थी तो अचानक रेडिएटर फटने से वैन में आग लग गई जिसमें कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।