पीड़िता ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महिला के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के साथ उसका दो बार हलाला कराया और पांच बार तलाक दिया।
उत्तर प्रदेश के जिले महोबा में मोबाइल न मिलने से नवविवाहिता ने रविवार की रात जहर खाकर जान दे दी। शनिवार की शाम अंगूरी ने अपने देवर सुमित के माध्यम से ससुर मनीराम से मोबाइल दिलाने की बात कही। जिस पर ससुर ने मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था।
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रन्नौत ने रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने महत्वाकांक्षी परियोजना ओडीओपी योजना से जुड़ा एक गिफ्ट हैंपर भी कंगना रनौत को भेंट किया है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य में 16 सीनियर IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ तबादले हुए है। योगी सरकार 2.0 का यह पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है।
रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर की नींव को इतना मजबूत बनाया गया है कि इसके लिए करीब 2.77 एकड़ क्षेत्र में पहले 15 मीटर गहरी खुदाई की गई। इसके बाद उसे एक खास तरह के मटेरियल से भर कर फाउंडेशन तैयार किया गया।
अयोध्या स्थित भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में कई बड़ी एजेंसियों और इंस्टिट्यूट ने सहयोग किया है। इनमें देश के 5 बड़े आईआईटी संस्थानों का भी योगदान है। इनकी तकनीक और मंदद के चलते मंदिर कम से कम 1000 सालों तक टस से मस नहीं होगा।
वीडियो डेस्क। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज को बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंदिर दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। एशियानेट न्यूज के राजेश कालरा ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष से खास मुलाकात की।
वीडियो डेस्क। अयोध्या में बन रहा राम मंदिर भक्तों के लिए कितना खास होगा। क्या खास तैयारी मंदिर के निर्माण में की जा रही हैं। साथ ही भक्तों के दर्शनों के लिए क्या खास व्यवस्था की गई है? इन सब सवालों के जवाब दिए निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने। उनका कहना है कि मंदिर एक बार पूरा होने के बाद अयोध्या में विशेष दिनों में लगभग 500,000 भक्त एक साथ राम लला के दर्शन कर पाएंगे।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है। अगस्त, 2020 से अब तक मंदिर की मजबूत नींव का काम पूरा हो चुका है। दिसंबर, 2023 तक गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा और तीर्थयात्री रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने श्रीराम जन्मभूमि का भूमि पूजन किया था। तब से अब तक करीब 2.77 एकड़ में नींव खुदाई और फाउंडेशन का काम पूरा किया जा चुका है।