भदोही के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा, बहू रूपा मिश्रा और गिरोह के एक सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक के नाम से भदोही के एक बैंक में लालीरा बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड और नव निर्माण इंफ्रा हाईट्स एन्ड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों के मद में एक करोड़, 28 लाख, 88 हज़ार नौ सौ रुपये जमा किए हैं।