महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर सुबह 6 बजे तक 41 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। वाहनों को 10 किमी पहले ही रोका जा रहा है, जिससे मेला क्षेत्र में सुगम यातायात और व्यवस्थाएं बनी रहें।