सार

Muskan ultrasound test: ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान के अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल पहुंचने पर भीड़ उमड़ पड़ी। प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुस्कान को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां लोगों ने उसकी वीडियो बनाई।

Meerut Murder Case: ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान जब मेडिकल कॉलेज के अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची, तो अस्पताल का माहौल अचानक बदल गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पहुंची मुस्कान को देखने के लिए जैसे पूरा अस्पताल रुक सा गया हो। मरीज भूल गए अपनी तकलीफें और तीमारदार हो गए व्यस्त "मुस्कान की रील" बनाने में!

प्रेग्नेंसी टेस्ट आया पॉजिटिव, अब अल्ट्रासाउंड से होगी पुष्टि

ड्रम में लाश मिलने की सनसनीखेज वारदात में नामजद मुख्य आरोपी मुस्कान फिलहाल मेरठ जेल में बंद है। चार दिन पहले उसके प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया। शुक्रवार को मुस्कान को विशेष सुरक्षा के बीच मेरठ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया गया।

मुस्कान की एक झलक के लिए लगी भीड़, लोग बोले - ‘ये वही है!’

अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों को जब यह पता चला कि ड्रम कांड वाली महिला यहां मौजूद है, तो खबर बिजली की तरह फैल गई। अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाने लगे। कई लोगों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान के साथ जेल मैनुअल के अनुसार ही व्यवहार किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, मुस्कान का गर्भ 4 से 6 सप्ताह का है और अभी स्वस्थ है। उसे आराम की सलाह दी गई है और जेल के अंदर की शारीरिक गतिविधियों से फिलहाल मुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बाथरूम में मोबाइल से शूटिंग! महिला परछाई देखते ही चिल्लाई, अयोध्या के गेस्ट हाउस में मचा हड़कंप