सार
Mathura temple donation box Theft: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दान पेटी से चोरी का मामला सामने आया है। बैंककर्मी दान पेटी से पैसे चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Banke Bihari temple theft : भगवान के दरबार में श्रद्धा से चढ़ाई गई रकम पर भी अब बुरी नजर पड़ रही है। मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दान पेटिकाओं से हो रही गिनती के दौरान एक बैंक अधिकारी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से 8 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
तीन दिन से हो रही थी गिनती, शनिवार को हुआ बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में कुल 16 दान पेटिकाएं (गोलक) हैं, जो हर महीने एक या दो बार खोली जाती हैं। इनमें आई धनराशि की गिनती के लिए केनरा बैंक (विद्यापीठ चौराहा शाखा) से कर्मचारियों को बुलाया जाता है। इस बार भी तीन दिन से गिनती का कार्य चल रहा था। गुरुवार और शुक्रवार को भी एक बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना (निवासी रामपुर) समय से पहले लौट गया था। शनिवार को भी जब वह जल्दी जाने लगा, तो मंदिर प्रबंधन को शक हुआ।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी राम नवमी की बधाई, ऐसे जताई खुशी
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, जेब से निकली नोटों की गड्डी
प्रबंधन ने तुरंत CCTV फुटेज चेक किए, जिसमें अभिनव सक्सेना नोटों की गड्डी छिपाता हुआ दिखाई दिया। शक गहराने पर तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से 500 के दो और 200 के नोटों की गड्डी मिली। पुलिस को बुलाकर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने तीनों दिन से चोरी करने की बात कबूल कर ली।
बैग से बरामद हुए ₹8 लाख से ज्यादा
पूछताछ में पता चला कि उसने शेष चोरी किए गए पैसे डैंपियर नगर स्थित बैंक ब्रांच में अपने बैग में छिपा रखे हैं। जब पुलिस उसे वहां लेकर गई, तो बैग की तलाशी में ₹8 लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई। घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। इस घटना ने श्रद्धालुओं को झकझोर दिया है, क्योंकि जिस बैंक पर मंदिर प्रबंधन भरोसा करता है, वहीं से ऐसा विश्वासघात सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: पति का सगी भाभी से चल रहा था चक्कर, पत्नी ने बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ा, फिर अगली सुबह जो हुआ…