Ayodhya Ram Navami LIVE: रामलला का सूर्य तिलक बना ऐतिहासिक पल, साक्षी बनिए इस अद्वितीय क्षण का! देखिये वीडियो
सार
चैत्र महीने की पावन नवमी तिथि पर, रविवार को संपूर्ण ब्रह्मांड के नायक भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन अयोध्या में किया गया। प्रभु श्रीराम के अवतरण के इस पवित्र क्षण के साक्षी बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या धाम में जुटे। राम मंदिर से लेकर वैष्णव परंपरा के सभी मंदिरों में श्रीराम जन्म महोत्सव की धूम रही। दोपहर ठीक 12 बजे, जब मंदिर में घंटा-घड़ियाल और नगाड़ों की गूंज सुनाई दी, उसी क्षण रामलला का दिव्य प्राकट्य हुआ। भगवान श्रीराम की प्राकट्य आरती पूरे भक्ति भाव से की गई और सूर्य की किरणों से उनका मस्तकाभिषेक यानी 'सूर्य तिलक' किया गया।
Ayodhya Ram Navami LIVE: राम नवमी पर रामलला का हुआ भव्य सूर्य तिलक, प्राकट्य आरती के अद्भुत दृश्य के साक्षी बने करोड़ों श्रद्धालु
रामनवमी 2025 के शुभ अवसर पर भगवान श्रीरामलला का सूर्य तिलक एक अद्भुत और दिव्य क्षण बन गया। जैसे ही दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं, पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ गई।
प्राकट्य आरती के साथ यह दृश्य और भी दिव्य हो गया, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से करोड़ों लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से सहभागिता की। यह ऐतिहासिक क्षण अयोध्या के लिए एक नई आध्यात्मिक ऊंचाई लेकर आया।
Ayodhya Ram Navami LIVE: श्रद्धालुओं के लिए 14 स्थानों पर अस्थायी पीएचसी, धूप से बचाव और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित
श्रीराम जन्मोत्सव और रामनवमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अयोध्या में 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थापित किए हैं।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि महाकुंभ 2025 से मिले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने की खास तैयारियां की गई हैं।
श्रद्धालुओं को धूप और गर्मी से राहत देने के लिए राम मंदिर, हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख स्थलों पर छाजन और दरी की व्यवस्था की गई है। साथ ही, ठंडा पेयजल हर मुख्य स्थल पर उपलब्ध रहेगा, जिससे किसी को असुविधा न हो।
Ayodhya Ram Navami LIVE: श्रीराम जन्मोत्सव का होगा लाइव प्रसारण, LED स्क्रीन के जरिए देख सकेंगे श्रद्धालु
रामनवमी 2025 के मौके पर श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य लाइव प्रसारण किया जाएगा। सूचना विभाग की ओर से फिक्स्ड एलईडी स्क्रीन और विभिन्न स्थानों पर लगाए गए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से दूरदर्शन द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालु रामलला के जन्मोत्सव के दिव्य क्षणों को हर कोने से देख सकें और उसका आनंद उठा सकें।
Ayodhya Ram Navami LIVE: अयोध्या में सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन से निगरानी और जोन-सेक्टर में बांटा गया क्षेत्र – SSP राजकरण नय्यर
रामनवमी के मौके पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या के SSP राजकरण नय्यर ने जानकारी देते हुए कहा, “रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए अयोध्या को विभिन्न जोन और सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।” उन्होंने आगे कहा कि हर सेक्टर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और भक्तों को दर्शन व पूजा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Ayodhya Ram Navami LIVE: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किए रामलला के दर्शन, राम मंदिर में की पूजा
रामनवमी के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए। सांसद अवधेश प्रसाद ने मंदिर परिसर में लंबे समय तक पूजा-पाठ किया और देशवासियों के कल्याण की कामना की। उनके दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
Ayodhya Ram Navami LIVE: अयोध्या में भारी वाहनों की एंट्री बंद, रूट डायवर्जन लागू
चैत्र रामनवमी मेले और भारी भीड़-भाड़ को देखते हुए अयोध्या में ट्रैफिक कंट्रोल के खास इंतज़ाम किए गए हैं। प्रशासन ने रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी है, जो सोमवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में मालवाहक भारी वाहन, जैसे ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि, को अयोध्या की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से लिया गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें।
Ayodhya Ram Navami LIVE: स्वर्ण जल से होगा रामलला का अभिषेक, पहनाए जाएंगे सोने के धागे से बने पीत वस्त्र
रामनवमी 2025 के अवसर पर अयोध्या धाम पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगा हुआ है। करीब 5,000 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और राम जन्मोत्सव की धूम है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भी भव्य तैयारियां की गई हैं। भगवान रामलला का अभिषेक पवित्र स्वर्ण जल से किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सोने के धागों से पिरोए गए पीत वस्त्र पहनाए जाएंगे। रामलला आज विशेष प्राण प्रतिष्ठा के आभूषण भी धारण करेंगे, जिससे उनका दिव्य रूप भक्तों को दर्शन देगा।
Ayodhya Ram Navami LIVE: अयोध्या में ड्रोन से हुआ सरयू जल का छिड़काव
रामनवमी 2025 के अवसर पर अयोध्या में भक्तों की आस्था को टेक्नोलॉजी से जोड़ते हुए एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। भगवा रंग के ड्रोन, जिस पर "जय श्रीराम" लिखा हुआ था, के ज़रिए श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव किया गया। यह आयोजन न केवल भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव दे रहा है, बल्कि धार्मिक परंपराओं को नए युग की तकनीक से जोड़ने का एक सुंदर उदाहरण भी बन गया है। अयोध्या में हर ओर राम भक्ति और नवाचार का संगम देखने को मिल रहा है।
Ayodhya Ram Navami LIVE: राम नवमी पर होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, समापन रामलला के सूर्य तिलक के साथ
राम नवमी 2025 के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रमुख मंदिरों में श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन कराने का निर्देश दिया है। यह पाठ 5 अप्रैल को दोपहर से शुरू होगा और राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ इसका समापन किया जाएगा।
इस दिव्य आयोजन का उद्देश्य प्रदेशभर में रामभक्ति का माहौल और आध्यात्मिक ऊर्जा फैलाना है। अयोध्या के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।
Ayodhya Ram Navami LIVE: दोपहर 12 बजे रामलला को मिलेगा सूर्य तिलक, 4 मिनट तक ललाट पर पड़ेंगी सूर्य की किरणें
आज दोपहर 12:00 बजे एक अलौकिक दृश्य अयोध्या में देखने को मिलेगा, जब सूर्य की किरणें सीधे रामलला के ललाट पर पड़ेंगी। यह दिव्य मस्तकाभिषेक लगभग 4 मिनट तक चलेगा , रामनवमी के इस पावन दिन को और भी शुभ बनाने वाले हैं तीन विशेष योग: रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग और सुकर्मा योग, जिनमें यह सूर्य तिलक संपन्न होगा।
Ayodhya Ram Navami LIVE: रामनवमी 2025: सूर्य करेंगे श्रीरामलला का मस्तकाभिषेक, अयोध्या में ऐतिहासिक आयोजन
रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में इस बार आयोजन बेहद भव्य और ऐतिहासिक होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रामनवमी के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं। राम जन्मभूमि मंदिर में सूर्यदेव द्वारा श्रीरामलला के मस्तकाभिषेक का दिव्य दृश्य आज भक्तों को देखने को मिलेगा।
पर्यटन विभाग की ओर से "श्री रामोत्सव 2025" की भी शुरुआत की गई है। रामकथा पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों को मंच देकर योगी सरकार ने संस्कृति और परंपरा को नई ऊर्जा दी है। श्रद्धालुओं के दर्शन और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि रामनवमी पर कोई असुविधा ना हो।
Read Full StoryAyodhya Ram Navami LIVE: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी कार्यक्रम
- सुबह 9:30 से 10:30 बजे: रामलला का विशेष अभिषेक
- 10:30 से 10:40 बजे: गर्भगृह में पर्दा
- 10:40 से 11:45 बजे: रामलला का श्रृंगार (पर्दा खुला रहा)
- 11:45 बजे: भोग अर्पण (पर्दा गिराया गया)
- 12:00 बजे: श्रीरामलला का जन्मोत्सव, सूर्य तिलक और महाआरती
Ayodhya Ram Navami LIVE: रामनवमी पर अयोध्या में श्रद्धा की बाढ़, राम मंदिर और सरयू घाट पर भारी भीड़
रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, पावन स्नान के लिए बड़ी संख्या में भक्त सरयू नदी के घाटों पर जुटे हैं। हर ओर 'जय श्रीराम' के जयघोष गूंज रहे हैं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
Ayodhya Ram Navami LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, लिखा- सशक्त भारत को मिले नई ऊर्जा
रामनवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा— “प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए। यह पर्व सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्रीराम!”