सार
Mathura ice factory ammonia leak: मथुरा के वेस्ट प्रताप नगर में एक आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने से इलाके में दहशत फैल गई। कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और एक वृद्ध महिला को रेस्क्यू किया गया।
Mathura gas leak: मथुरा के वेस्ट प्रताप नगर की शांत सुबह उस वक्त दहशत में बदल गई जब अचानक एक आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिस हवा में लोग हर रोज सांस लेते थे, वही हवा आज उनके लिए जानलेवा साबित होने लगी। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और अफरा-तफरी के माहौल ने पूरे इलाके को कुछ घंटों के लिए 'गैस चेंबर' में तब्दील कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड स्थित वेस्ट प्रताप नगर इलाके में मौजूद कान्हा आइस फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। देखते ही देखते गैस आसपास के घरों में फैल गई, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। हालात इतने खराब हो गए कि फैक्ट्री से सटे मकान में रह रहे करीब आधा दर्जन लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा।
बीमार वृद्ध महिला को पुलिस ने किया रेस्क्यू
सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला। फैक्ट्री के पास रह रही बीमार वृद्ध महिला शांति चतुर्वेदी को पुलिस ने ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ दूसरे मकान में शिफ्ट किया। इस दौरान एक किलोमीटर के दायरे में यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया।
तीन दिन से हो रहा था रिसाव, फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस रिसाव की शिकायतें पिछले तीन दिनों से की जा रही थीं लेकिन फैक्ट्री संचालक राजेंद्र चौधरी (निवासी: गोविंद नगर) ने कोई संज्ञान नहीं लिया। पुराने पाइपलाइन से हो रहे रिसाव की अनदेखी आज पूरे मोहल्ले के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी।
प्रशासन ने जांच शुरू की, रिफाइनरी से बुलाई गई स्पेशल टीम
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और सीएमओ डॉ. अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिफाइनरी से एक तकनीकी टीम बुलाई है, जो रिसाव के कारणों की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी।
घटना के बाद से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि रिहायशी इलाके में ऐसी फैक्ट्री होना खुद में खतरा है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि या तो फैक्ट्री को बाहर शिफ्ट किया जाए या हमेशा के लिए बंद किया जाए।
क्या है अमोनिया गैस और क्यों है खतरनाक?
- अमोनिया गैस का सीधा असर आंखों, फेफड़ों और त्वचा पर होता है।
- अधिक मात्रा में सांस में चले जाने पर यह जानलेवा हो सकती है।
- बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह खासतौर पर घातक मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी-प्रयागराज के बीच गंगा किनारे नया एक्सप्रेसवे! ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत