'300 KM तक लंबा जाम' महाकुंभ को लेकर क्या बोलीं Dimple Yadav
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में गंभीर यातायात भीड़ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। अब अखिलेश यादव की पत्नी और सपा नेता डिंपल यादव ने भी कुंभ में ट्रैफिक जाम को ले कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कुंभ की पूरी व्यवस्था पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करने वाली सरकार ही इसके लिए जिम्मेदार है। हम विपक्ष के लोग हैं, हम जवाब नहीं दे सकते, न ही सिस्टम को ठीक कर सकते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि जिनके हाथ में है, उनकी जिम्मेदारी है।