लखनऊ के हाई-प्रोफाइल गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में मंत्री आवास पर तैनात PAC के सिपाही गुलजार अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती जांच में ठंड या हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ। हाई-प्रोफाइल इलाकों की सुरक्षा में तैनात जवान अक्सर दूसरों की हिफाजत करते-करते खुद खामोशी से जंग लड़ते हैं। लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में स्थित 2 मॉल एवेन्यू पर तैनात एक जवान की अचानक मौत ने इसी कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर ड्यूटी कर रहे सिपाही गुलजार अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पुलिस महकमे में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
रात की ड्यूटी के बाद कमरे में गया जवान, सुबह नहीं खुलीं आंखें
मृतक सिपाही गुलजार अली PAC की 32वीं बटालियन में तैनात था और उसकी उम्र महज 26 साल बताई जा रही है। रोज की तरह ड्यूटी पूरी करने के बाद वह रात में अपने कमरे में आराम करने चला गया था। लेकिन अगली सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो साथियों को अनहोनी की आशंका हुई।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की धान खरीद नीति सफल, किसानों को अब तक 5,569 करोड़ का भुगतान
दरवाजा खोला तो अचेत पड़ा मिला
सहकर्मियों ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो गुलजार अली अचेत अवस्था में पड़े मिले। शरीर में कोई हलचल नहीं थी। आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।
ठंड या हार्ट अटैक की आशंका, जांच जारी
पुलिस और डॉक्टरों की शुरुआती जांच में अत्यधिक ठंड या अचानक हार्ट अटैक को मौत की संभावित वजह बताया जा रहा है। इन दिनों लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे ऐसे मामलों की आशंका बढ़ गई है। हालांकि अधिकारी साफ कर रहे हैं कि यह केवल प्रारंभिक अनुमान है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
सिपाही गुलजार अली की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। मंत्री आवास पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों में भी गहरी मायूसी देखी जा रही है। सहकर्मियों के मुताबिक गुलजार अली एक मेहनती, अनुशासित और जिम्मेदार जवान था।
परिवार को दी गई सूचना
पुलिस की ओर से मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। अब सभी की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस दुखद घटना की सच्चाई को पूरी तरह सामने लाएगी।
यह भी पढ़ें: UP Kabaddi League Season 2 का पूरा शेड्यूल जारी, 24 दिसंबर से शुरू होगा UPKL
