उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीजन 2 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 24 दिसंबर 2025 से नोएडा इंडोर स्टेडियम में 12 टीमें 69 मुकाबलों में आमने-सामने होंगी। फाइनल 10 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।
मैट पर गूंजती सांसें, आखिरी सेकेंड में पलटता मैच और दहाड़ते दर्शक… उत्तर प्रदेश की कबड्डी एक बार फिर पूरे जोश के साथ लौटने जा रही है। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) ने अपने दूसरे सीजन का पूरा मुकाबला कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 दिसंबर से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाली यह लीग 10 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें प्रदेश की 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
24 दिसंबर को भव्य उद्घाटन, पहले दिन होंगे दो बड़े मुकाबले
UPKL सीजन-2 की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 को उद्घाटन समारोह और एक प्रदर्शनी मैच के साथ होगी। इसी दिन लीग के पहले मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें लखनऊ लायंस का सामना काशी किंग्स से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में संगम चैलेंजर्स और पूर्वांचल पैंथर्स आमने-सामने होंगे।
यह भी पढ़ें: नए साल पर वाराणसी आए तो संभल जाइए, एक गलती और हो सकती है FIR, जुर्माना भी लग सकता है!
12 टीमें, 69 मुकाबले और रोजाना चार मैच
इस सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और लीग स्टेज में 67 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला 10 जनवरी 2026 को होगा। लीग स्टेज के मैच 24 दिसंबर से 9 जनवरी तक चलेंगे। हर दिन शाम 5 बजे से रात करीब 10 बजे तक चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को लगातार प्राइम टाइम कबड्डी का रोमांच मिलेगा।
प्रदेश के हर हिस्से की टीमें मैदान में
लीग में लखनऊ लायंस, काशी किंग्स, कानपुर वॉरियर्स, जेडी नोएडा निंजाज, गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर, अलीगढ़ टाइगर्स, गजब गाजियाबाद, यमुना योद्धास, ब्रिज स्टार्स, अवध रामदूत, संगम चैलेंजर्स और पूर्वांचल पैंथर्स जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व लीग में देखने को मिलेगा।
10 जनवरी को होगा फाइनल, तय होगा चैंपियन
लीग स्टेज के बाद 10 जनवरी 2026 को नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। पहले तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा, जिसके बाद फाइनल में शीर्ष दो टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबले को लेकर अभी से कबड्डी प्रेमियों में उत्साह नजर आ रहा है।
टीवी और डिजिटल पर भी दिखेगा कबड्डी का रोमांच
UPKL सीजन-2 का सीधा प्रसारण Zee Bollywood, &Pictures HD और Anmol Cinema 2 पर किया जाएगा। वहीं, सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग ZEE5 पर उपलब्ध होगी, जिससे देशभर के दर्शक हर मैच का आनंद ले सकेंगे।
कबड्डी को नई पहचान देने की कोशिश
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग का उद्देश्य प्रदेश में कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को पेशेवर मंच देना, जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को आगे लाना और खेल संस्कृति को मजबूत करना है। लीग के दूसरे सीजन के साथ ही UPKL ने खुद को प्रदेश की एक बड़ी स्पोर्ट्स लीग के रूप में स्थापित करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिया है।
अब नजरें 24 दिसंबर पर टिकी हैं, जब नोएडा के मैट पर सीटी बजेगी और यूपी की कबड्डी एक बार फिर पूरे जोश में नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: अब यूपी के MSME जाएंगे ग्लोबल, योगी सरकार की नई MICE योजना ने बदला खेल
