महाकुंभ 2025: साध्वी ऋतंभरा की राम कथा में उमड़ी भीड़
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है। रोज लाखों करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं। यहां साध्वी निशा ऋतंभरा की राम कथा में भारी भीड़ उमड़ी। साध्वी निशा ऋतंभरा आध्यात्मिक हिन्दू नेत्री हैं जो बहुत से मानवतावादी सामाजिक प्रकल्पों की प्रेरणा स्रोत हैं। वात्सल्य ग्राम की संकल्पना साध्वी जी की अनुपम देन है। वे अयोध्या के राममन्दिर आन्दोलन से जुड़ी रहीं हैं।