महाकुंभ 2025 में पलटी श्रद्धालुओं की नाव, चंद सेकेंड में ऐसे बचाई गई 11 लोगों की जान
महाराष्ट्र से महाकुंभ में आए 11 श्रद्धालुओं की नाव संगम में अचानक चापु टूटने के कारण असंतुलित हो कर पलट गयी और संगम की धारा मे बहनें लगी, जिससे यात्री भयभीत होकर चिल्लाने लगे। अरैल घाट पर 36वीं वाहिनी बाढ़ राहत दल रामनगर वाराणसी ने सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया है।