महाकुंभ 2025 में कुमार विश्वास की कथा, बताया कैसे कहलाएंगे हनुमान के सच्चे सेवक
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास के "अपने अपने राम" ऊर्जा सत्र से हुआ। उन्होंने अपने खास अंदाज में श्री राम की महिमा का बखान करते हुए कहा, "राम केवल एक राजा नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की आस्था और विश्वास के केंद्र हैं।" डॉ. विश्वास ने माता कैकयी के मनोभाव और प्रभु श्री राम के कृपा पात्र केवट की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने रामकथा के दौरान "वसुधैव कुटुंबकम" के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रभु राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।