UP के गोंडा की फरहीन को यकीन नहीं हुआ जब पता चला कि उसका पति उसी की छोटी बहन के साथ फरार हो गया। तीन छोटे बच्चों को छोड़कर दोनों ने रचाई मोहब्बत की कहानी! पुलिस कर रही तलाश…

Jija Sali Affai: गोंडा जिले के चुंगी नाका मेवतियान क्षेत्र में रहने वाली फरहीन के लिए 29 जून की दोपहर एक आम दिन थी। उसके पति इम्तियाज ने घर से निकलते वक्त कहा, “मैं पासपोर्ट बनवाने जा रहा हूं।” लेकिन यह झूठ था। कुछ ही घंटों बाद पता चला कि वह अपनी ही छोटी साली यानी फरहीन की बहन नैना के साथ फरार हो गया है। फरहीन के मुताबिक, “मैंने कई बार फोन किया, लेकिन न उन्होंने कॉल उठाई, न बाद में मोबाइल ऑन किया। फिर मुझे खबर मिली कि वो मेरी छोटी बहन के साथ भाग गए हैं।”

एक नहीं, तीन बच्चों को छोड़कर भागा बाप 

फरहीन और इम्तियाज के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा बच्चा महज साढ़े तीन साल का है, दूसरा 14 महीने और तीसरा अभी सिर्फ ढाई महीने का। फरहीन का आरोप है कि पति और बहन पिछले एक साल से रिलेशन में थे। मगर उसने रिश्तों पर यकीन किया, अपने घर में बहन को पनाह दी और अब वही बहन उसका घर बर्बाद कर गई।

पति सब्जीवाला, साली दर्जी - अजब प्रेम की कहानी की गजब कहानी 

इम्तियाज गोंडा में सब्जी बेचने का काम करता था, जबकि नैना घर में ही सिलाई का काम करती थी। फरहीन बताती हैं, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी बहन ही मेरा सब कुछ छीन लेगी। मैं उसे अपनी बेटी की तरह मानती थी, और आज उसी ने मुझे तीन बच्चों के साथ अकेला कर दिया।”

पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार 

इस पूरे मामले में फरहीन ने गोंडा नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “हम दोनों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उनका पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

“पति वापस आ जाए, तो मंजूर है” - बेबस बीवी की गुहार 

दिल को छू लेने वाली बात यह है कि फरहीन अब भी अपने पति को वापस अपनाने को तैयार है। उसका कहना है, “मैं चाहती हूं कि मेरी बहन और मेरे पति दोनों वापस आ जाएं। मैं अपने बच्चों के लिए सबकुछ सहने को तैयार हूं।” इस बात ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में जब विश्वास टूटता है, तो सिर्फ दिल नहीं, घर भी उजड़ जाते हैं।