Kashi Vishwanath Dham : काशी विश्वनाथ धाम की 4वीं वर्षगांठ पर वाराणसी में भव्य शिव बारात निकाली गई। इस शोभा यात्रा में रोप-वे और महिला क्रिकेट टीम की झांकियों के माध्यम से काशी के विकास व नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया।

वाराणसी। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ मन्दिर के विश्व प्रसिद्ध नव्य एवं भव्य धाम के लोकार्पण 4 वर्ष पूरे होने पर विशेष शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा में विशेष रूप से काशी के विकास में अहम भूमिका निभाने रोपवे एवं आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता महिला भारतीय क्रिकेट टीम की विशेष रूप से झांकी देखने को मिली। इस झांकी में महिला के शक्ति रूप का भी दर्शन देखने को मिला। शिव बारात में राक्षस, दानव, देव एवं नरमुंड भी दिखाई दिए।

देशभर से भक्त पहुंचे काशी धाम

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के 4 वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग और शिव बारात समिति द्वारा हरिश्चंद्र डिग्री कालेज से डेढ़सी के पुल तक शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी शोभायात्रा में काशी ही नहीं देश के बाहर से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। इस अवसर पर काशीवासी काफी उत्साहित दिखाई दिए।

शिव बारात में दिखी नारी शक्ति के शौर्य की झलक

शिव बारात समिति के संस्थापक दिलीप सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के चार साल पूरे होने पर भव्य झांकी निकाली गई। जिसमें बताया गया कि हमारे देश की नारी शक्ति कभी किसी क्षेत्र में पीछे या कमजोर नहीं रही। रानी अहिल्याबाई होल्कर, काशी की बेटी महारानी लक्ष्मीबाई, दुर्गा दीदी, रानी प‌द्मावती इसका उदाहरण हैं। इस बार शोभा यात्रा में भी हमें यही देखने को मिला। विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की झांकी ने बताया कि, भारतीय महिला शक्ति किसी भी देश की नारियों से किसी भी मामले में कम नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर आरी बमबारी की आधिकारिक खबर देने वाली वीरांगनाओं में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की झांकियों में नारी शक्ति के शौर्य की झलक देखने को मिली।

बाबा विश्वनाथ के आंगन में दिखे नौ दुर्गा के नौ रूप 

काशी के विकास की कहानी रोप वे के उड़न खटोना के माध्यम से दिखायी गयी। इसके अतिरिक्त वृंदावन की झांकी, बाबा विश्वनाथ के कई रूप, नौ दुर्गा के नौ रूप भी देखने को मिले। माता वैष्णो देवी की अखण्ड ज्योति सबका ध्यान आकर्षित करने में सफल रही। नगर की 55 महिला संस्थाओं की भागीदारी भी साबित कर रही थी कि, आज महिलाएं किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। इस कार्यक्रम में उनकी भागीदारी इसी तरह बढ़ती रही, तो इसे महिलाओं का लक्खी मेला बनते देर नहीं लगेगी। एक दर्जन से ज्यादा बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, ताशे, डमरू दल और दो दर्जन से अधिक झांकियों ने अलग ही समां बांध रखा था।

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी काशी नगरी

इस दौरान अग्रवाल समाज, मारवाड़ी समाज, गुजराती समाज, मराठा समाज, केशरवानी समाज, खत्री समाज ने न सिर्फ भागीदारी की, बल्कि जगह जगह शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी शरबत के स्टाल भी लगा रखे थे। पूरे मार्ग में हर-हर महादेव की उ‌द्घोषणा के साथ पुष्प वर्षा हो रही थी। मानो शोभा यात्रा न होकर कोई महोत्सव हो।

देखिए भव्य शिव बारात का वीडियो