25 वर्षों से जारी है संतों का अनोखा अभियान, महाकुंभ में भी दिखी भारतीय संन्यासी डंडी परिषद की पहल
26 जनवरी 2025 को ग्लोबल आई कांट बन चुके महाकुंभ 2025 के अखिल भारतीय डंडी संयासी परिषद शिबिर में आज 10:00 बजे ध्वजारोहण किया गया और इस दौरान अखिल भारतीय दंड संयासी परिषद के रात्रि अध्यक्ष स्वामी महेश आश्रम गिरने कहा कि हम देश में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए कृषि संकल्प अहम नेवस 2000 की से एक अभियान शुरू किया था कि पूरे देश को एक रखेंगे।