महाकुंभ के पहले स्नान के अद्भुत वीडियोः 'जय श्री राम' का नारा और बढ़ते गए कदम

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान 13 जनवरी को धूमधाम से संपन्न हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई और आस्था का जश्न मनाया। मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाया। 

| Updated : Jan 13 2025, 12:44 PM
Share this Video

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पहले स्नान के साथ हो गई है। पहले स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह देखा गया। साधु-संतों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे और महाकुंभ नगरी में अलग-अलग घाटों पर उन्होंने स्नान किया। इससे जुड़े तमाम फोटो और वीडियो भी सामने आए। श्रद्धालु महाकुंभ को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस दौरान वह जमकर जयकारे लगाते हुए भी दिखाई दिए। मेला प्रशासन की ओर से भीड़ को लेकर पहले से ही काफी इंतजाम किए गए थे। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी वहां पर देखने को मिली। लाखों लोगों ने इस दौरान स्नान किया और तमाम व्यवस्थाओं की वजह से ही उन्हें कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं हुई। 

Related Video