Ram Mandir: 30 हजार जवान, 15 टीमें और 7 सुरक्षा एजेंसियां, अभेद्य होगी Ayodhya की सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद की जा रही है। इस बीच केंद्रीय एजेंसियों ने भी अयोध्या में कैंप किया है।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) कार्यक्रम को लेकर सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। स्टेट के अलावा सेंट्रल एजेंसियां भी जिले में कैंप कर रही हैं। 15 टीमों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में छानबीन की जा रही है। वहीं मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा कमांडो के हवाले कर दिया गया है। रिपोर्टस के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तकरीबन 30 हजार जवान तैनात रहेंगे।