सार
Aligarh viral love story news: अलीगढ़ में शादी से 10 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस 4 राज्यों में उनकी तलाश कर रही है।
Saas Damad Love Story: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन जब दामाद अपनी होने वाली सास को लेकर भाग जाए, तो मोहब्बत भी चौंकाती है और समाज को सोचने पर मजबूर कर देती है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऐसा ही एक अनोखा और फिल्मी किस्सा सामने आया है, जहां शादी से महज 10 दिन पहले दूल्हा बनने जा रहा युवक अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। अब ये प्रेम कहानी पुलिस के लिए भी पेचीदा मिस्ट्री बन गई है।
6 अप्रैल से गायब हैं दोनों, पुलिस 4 राज्यों में ढूंढ रही सुराग
अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेन्द्र की बेटी की शादी 16 अप्रैल को राहुल नाम के युवक से तय हुई थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 6 अप्रैल को राहुल और जितेन्द्र की पत्नी अचानक गायब हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों साथ में भाग निकले।
राहुल ट्रेन में बेचता था चेन, गुजरात-बिहार-बंगाल तक जाती थी रूटिंग
राहुल का काम ट्रेन में चेन बेचने का था। वह उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात, बिहार और बंगाल तक सफर करता था। पुलिस को शक है कि वह इन राज्यों में से किसी में अपनी सास को लेकर छिपा हो सकता है। पहले उसकी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली, लेकिन वहां नहीं पाया गया। अब पुलिस गुजरात, बिहार और बंगाल में भी उसकी तलाश कर रही है।
CCTV फुटेज से नहीं मिला कोई पुख्ता सुराग
कासगंज रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार राहुल ने टिकट खरीदा, लेकिन ट्रेन में सवार नहीं हुआ। इसके बाद वह अपनी सास के साथ कहां गया, इसका कोई सुराग अब तक नहीं मिला है। पुलिस कई जगहों के CCTV फुटेज खंगाल चुकी है, पर अभी तक नतीजा शून्य है।
जीजा ने कराया था रिश्ता, पर बन गया सास-दामाद का अफेयर
राहुल का रिश्ता हाथरस निवासी जीजा योगेश ने तय कराया था। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, कार्ड छप चुके थे। लेकिन राहुल और उसकी होने वाली सास के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों घंटों तक फोन पर बातचीत करते थे, जो रिश्तों की मर्यादा को पार कर गए।
पति ने तोड़ दिया रिश्ता, कहा- "नगदी और जेवर वापस चाहिए"
जितेन्द्र ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी घर से लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर भागी है। ये रकम बेटी की शादी के लिए जोड़ी गई थी। जितेन्द्र ने पुलिस से मांग की है कि कम से कम ये रकम वापस दिलवाई जाए। उधर राहुल के परिवार ने भी उससे रिश्ता खत्म करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: कलावा, तिलक और झूठा नाम! मंदिर में शादी करने पहुंचा 'मानस' निकला मोहम्मद रईस