सार

Love Jihad arrest in Lucknow temple: लखनऊ में एक मंदिर में मोहम्मद रईस, मानस बनकर शादी करने पहुंचा। पुजारी को शक हुआ, दो आधार कार्ड मिले। पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Love Jihad case in Lucknow: सोमवार दोपहर लखनऊ के अहिमामऊ चौराहे के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यहां एक युवक खुद को "मानस" बताकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने आया, लेकिन जब पुजारी ने सवाल पूछे तो सच्चाई सामने आ गई। युवक असल में मोहम्मद रईस निकला, जो अपना धर्म और पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती से विवाह करने मंदिर पहुंचा था। घटना के सामने आते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मंदिर में शादी के लिए पहुंचा ‘मानस’, पुजारी को हुआ शक

पुजारी के मुताबिक, युवक और युवती मंदिर में विवाह के लिए पहुंचे थे। युवती की मांग में सिंदूर भरा हुआ था। युवक ने खुद को बाराबंकी निवासी मानस बताया और दावा किया कि वह पहले ही युवती से कोर्ट मैरिज कर चुका है। अब वह मंदिर में पारंपरिक शादी करना चाहता है। उसने यह भी कहा कि युवती के घरवाले इस रिश्ते से सहमत नहीं हैं, इसलिए शादी में शामिल नहीं हैं।

बातचीत के दौरान पुजारी को युवक की भाषा में बार-बार उर्दू शब्दों का इस्तेमाल खटक गया। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से जुड़े सवाल किए और गोत्र पूछा, लेकिन युवक जवाब नहीं दे सका। जब पुजारी को यकीन हो गया कि कुछ गड़बड़ है, तो उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ता वंदना मिश्रा और मंदिर समिति के अन्य लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

सूचना पाकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। लोगों ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को शांत किया और युवक को थाने ले गई।

दो आधार कार्ड मिले, एक 'मानस' और दूसरा 'रईस' के नाम से

पुलिस जब युवक की तलाशी ले रही थी, तो उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए। एक में नाम मानस, और दूसरे में मोहम्मद रईस लिखा था। इससे युवक की सच्चाई पूरी तरह सामने आ गई। थाने में पूछताछ के दौरान युवती के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने रईस के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा के अनुसार, युवती की शिकायत पर रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती विधवा है और उसका एक बेटा है, जिसका नाम मानस है। रईस, उसी के पड़ोस में रहता था और दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था। इसी बेटे के नाम पर रईस ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया था।

पहले दर्ज कर चुकी है दुष्कर्म का केस

यही नहीं, डेढ़ साल पहले युवती ने रईस पर दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कराया था। बाद में दोनों के बीच समझौता हुआ और रईस ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब वह अपना धार्मिक पहचान छिपाकर मंदिर में शादी करने आया था। घटना के दौरान हिंदू संगठनों ने रईस से कहा कि अगर वह हिंदू धर्म अपना ले, तो शादी कराई जा सकती है। रईस के हाथ में कलावा और माथे पर तिलक देखकर शक और पुख्ता हुआ। हालांकि, रईस ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, निकाले गए 200 मरीज, एक बुजुर्ग की मौत