सार
Pahalgam attack hotel protest: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आगरा के होटल व्यवसायियों ने पाकिस्तानी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। होटलों पर 'नो एंट्री' के पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
Agra hotels ban Pakistani tourists: हल के तौर पर ताजमहल की नगरी आगरा में होटल व्यवसायियों ने देशभक्ति का अनोखा उदाहरण पेश किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत होकर अब आगरा के होटलों ने पाकिस्तान से आने वाले पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। गेट पर 'पाकिस्तानी पर्यटकों का प्रवेश वर्जित' जैसे पोस्टर चिपकाकर होटल व्यवसायियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। यह फैसला पूरे शहर में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद फूटा गुस्सा
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। कहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं तो कहीं दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा के होटल व्यवसायियों ने भी पाकिस्तानी पर्यटकों के लिए 'नो एंट्री' का ऐलान कर दिया है।
आगरा के होटलों पर लगे नो एंट्री के पोस्टर
आगरा के ताजगंज इलाके में स्थित कई होटलों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है – "पाकिस्तानी टूरिस्ट नॉट अलाउड"। होटल मालिकों का कहना है कि जब हमारे देश के निर्दोष लोगों पर हमले किए जाते हैं, तो हम अपने होटलों में उनके देश से आए पर्यटकों को कैसे ठहरा सकते हैं। यह हमारा विरोध प्रदर्शन है, और भविष्य में भी हम अपने इस फैसले पर कायम रहेंगे।
होटल मालिकों ने दी चेतावनी
आगरा के एक होटल व्यवसायी ने कहा,"यह सिर्फ एक पोस्टर नहीं, बल्कि शहीदों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। हम पाकिस्तान के नागरिकों को अपने होटलों में कोई भी कमरा नहीं देंगे, चाहे कोई भी हालात हों।"
होटल मालिकों ने आगे बताया कि नियमानुसार पाकिस्तानी पर्यटकों को आगरा आने पर पुलिस थाने में सूचना देनी होती है और ठहरने की जानकारी भी साझा करनी पड़ती है। अब पोस्टर लगने के बाद पाकिस्तानियों के लिए आगरा में ठहरने के विकल्प और सीमित हो जाएंगे।
पर्यटन पर असर, लेकिन देशभक्ति पहले
हालांकि होटल व्यवसायियों को भी इस फैसले से भविष्य में पर्यटकों की संख्या में कमी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर उन पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जो ताजमहल जैसे विश्व प्रसिद्ध धरोहर को देखने का सपना लेकर भारत आते हैं। फिर भी होटल मालिकों का कहना है कि जब बात देश के सम्मान की हो, तो व्यापार से बड़ा देश होता है।
26 पर्यटकों की जान गई थी
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को गहरे शोक में डुबो दिया था। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी, और कई अन्य घायल हुए थे। इसी घटना के विरोध में पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है, और आगरा के होटल व्यवसायियों ने भी इसी भावना को अपने फैसले से मजबूत किया है।
यह भी पढ़ें: Dream Home अब बजट में! LDA दे रहा 2 लाख रुपये तक की बंपर छूट