सार

World Health Day 2025 : राजस्थान में 51% युवा नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के शिकार हो रहे हैं। लंबी सिटिंग और स्ट्रेस इसके पीछे का मुख्य कारण है। इससे बचने के लिए राजस्थान सरकार ने नए अभियान की शुरूआत की है।

जयपुर. हाल ही में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान राज्य में 51% युवा है जो नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के शिकार हो चुके हैं।अब इसके बचाव को लेकर प्रदेश सरकार अभियान शुरू करने जा रही है।

फिट राजस्थान अभियान की शुरुआत

कल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर फिट राजस्थान अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभियान के तहत लोगों को संतुलित आहार के जरिए स्वस्थ रहने की जानकारी देकर प्रदेशभर में इसका प्रमोशन किया जाएगा।

कया है नॉन कम्युनिकेबल डिजीज

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिन युवाओं को नॉन कम्युनिकेबल डिजीज है। उनमें ब्लड प्रेशर और शुगर के बाद अब कोरोनरी हार्ट डिजीज भी आने लगे हैं। प्रदेश में केवल युवा ही नहीं बल्कि 7 फीसदी से ज्यादा महिलाएं और करीब 9 फीसदी पुरुष भी इससे पीड़ित है।

क्या है इस बीमारी का एक मुख्य कारण

विशेषज्ञ बताते हैं कि इन बीमारियों के पीछे एक सबसे बड़ा कारण स्ट्रेस और वर्किंग स्टाइल भी है। वर्तमान में ज्यादातर लोग प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां कर रहे हैं। जो लगातार कई घंटे तक ऑफिस में बैठकर या घर पर बैठकर मोबाइल या लैपटॉप, कंप्यूटर पर काम करते हैं। यह इस बीमारी का एक मुख्य कारण है।

ऐसे इस बीमारी से बच सकते हैं आप?

यदि हम चाहे तो इस पर कंट्रोल कर सकते हैं। हर घंटे काम करने के बाद करीब 10 से 12 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए। इस दौरान वॉक करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त सुबह और शाम के समय भी करीब 30 मिनट तक पैदल चलना चाहिए।