सार
good news for cancer patients : राजस्थान में कैंसर की जांच अब मुफ्त! झुंझुनू में नई मशीन से ब्लड, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर की जांच होगी। 48 घंटे में रिपोर्ट मिलेगी।
जयपुर. राजस्थान में सरकार ने मानों सौगातों का पिटारा खोल दिया है । सरकार ने पिछले दिनों जयपुर में कैंसर के इलाज के लिए फ्री स्कीम लॉन्च की थी और फ्री दवाएं भी देना शुरू किया गया था । अब इस स्कीम को और शहरों के लिए भी शुरू किया जा रहा है। जयपुर के नजदीक झुंझुनू जिले में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है । जिले में अब कैंसर जैसी खतरनाक और बेहद महंगी बीमारी का इलाज मुफ्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है ।
झुंझुनू के इस अस्पताल कैंसर इलाज की सारी मशीनें
आज झुंझुनू जिले के सबसे बड़े अस्पताल यानी बीडीके अस्पताल में कैंसर की जांच करने के लिए मशीन को स्थापित किया गया है ।पीएमओ डॉक्टर राजवीर राव ने इस मशीन का उद्घाटन किया गया है । डॉ राव ने बताया है कि यह मशीन ब्लड कैंसर, बेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर जैसे सभी तरह के कैंसर की जांच आसानी से कर सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी तरह के कैंसर की जांच मुफ्त होगी और रिपोर्ट देने की अधिकतम सीमा 48 घंटे होगी । नजदीक ही ब्लड बैंक में कैंसर और अन्य जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा ।
राजस्थान में कैंसर के करीब 1 लाख से ज्यादा मरीज
भजनलाल सरकार ने कुछ महीने पहले जयपुर में भी इसी तरह की जांच शुरू की थी और इसका लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं । उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कैंसर के करीब 1 लाख से ज्यादा मरीज है , जिनके बारे में सरकार के पास डाटा उपलब्ध है । इसके अलावा भी बड़ी संख्या में मरीज है जो निजी स्तर पर अपना इलाज कराते हैं । कैंसर जांच की मशीन लगाने के अलावा सरकार ने करीब 175 तरीके की कैंसर दवा को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। इनमें से काफी ज्यादा दवांए बड़े अस्पतालों में फ्री देना भी शुरू कर दिया गया है।