सार

Churu News : राजस्थान के चूरू में हुए एक दर्दनाक एक्सीडेंट ने एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा दिया। घर में शादी थी और बारात निकलने वाली थी, लेकिन दो भाईयों की मौत हो गई।

चूरू. राजस्थान के चूर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक साथ दो (चचेरे) भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक की भी जान गई है। बता दें कि तीनों युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई है। उनकी कार पेड़ से टकराकर पलट गई थी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौक पर पहुचंकर जांच पड़ताल शुरू की।

दोनों भाई शादी के लिए पटाखे लेने के लिए बाजार गए थे

दरअसल, दोनों भाइयों की कार का एक्सीडेंटॉ भानीपुरा थाना इलाके में रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। दोनों भाई शादी के लिए पटाखे लेने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक एक मोड के पास अनियंत्रित हो गई और पलटकर पेड़ से जा टकराई। गाड़ी टकराने के बाद दो से तीन बार और पलटी जिसमें मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज जाट और पवन घायल हो गए। जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जल्दबाजी के चक्कर में दोनों की मौत

मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र जाट ने बताया- मनोज चौधरी (23)  खेजड़ा दिखनादा का रहने वाला था। उसके सरदार शहर में रहने वालेचेरे भाई-बहन की शादी थी। पिछली रात को चचेरी बहन के फेरे हुए थे और रविवार शाम को चचेरे भाई की बारात निकलने वाली थी। इसी की खरीददारी के लिए वह बाजार गए। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। दोनों के शव बरामद कर लिए हैं, मनोज और संदीप के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे।

दोनों भाई थे…लेकिन दोस्तों की तरह रहते थे साथ…

बता दें कि मनोज और संदीप भाई जरूर थे, लेकिन वह दोस्ती की तरह अक्सर साथ रहते थे। दोनों की शादी अभी नहीं हुई थी। मनोज चौधरी सीकर में और संदीप हनुमानगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। वहीं उनके माता पिता खेती का काम करते हैं। दोनों के जाने के बाद अब उनके घर में एक-एक भाई और बचे हैं।