पूर्व CM Ashok Gahlot की बहू का एक और वीडियो वायरल, जंजीर में बंधे युवक को देख किया ऐसा काम - Watch Video

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहू और पोती का एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है। इस वीडियो में वह जंजीर में बंधे एक युवक को मुक्त करवा रही हैं। वीडियो उस दौरान का है जब वह चुनाव प्रचार के लिए गई थीं।

| Updated : Apr 24 2024, 02:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहू हिंमाशी गहलोत और उनक पोती काश्वनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मां और बेटी एक ग्रामीण क्षेत्र में एक ग्रामीण के कच्चे घर में हैं और वहां से एक युवक को जंजीरों से मुक्त करा रही हैं। वहां मौजूद युवक के परिजन हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। दरअसल जालोर जिले के बलवाड़ा गांव का यह मामला है। हिंमाशी अपने पति वैभव के प्रचार के लिए गांव गांव घूम रही हैं। इस दौरान एक जब गांव में पहुंची तो वहां पर एक युवक मिला जिसे परिवार ने जंजीरों से बांध रखा था। पता चला कि वह मानसिक रूप से सही नहीं था और घर से बार बार भाग जाता था। परेशान होकर उसे परिवार ने बांध दिया। 

इस युवक को हिंमाशी और उनकी बेटी ने जंजीरों से मुक्त कराया और उसके इलाज का प्रबंधन किया। जब परिवार को यह पता चला तो परिवार के लोगों के आंसू नहीं थमे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हिंमाशी और उनकी बेटी के वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हुए हैं। उनके पति वैभव गहलोत जालौर - जैसलमेर सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस के टिकट पर।
 

Related Video