'अभी हो जाएं दो-दो हाथ' सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने मंच से खुलेआम दी कांग्रेस नेता हरीश मीणा को धमकी - Watch Video

लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है। इसी कड़ी में सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस नेता हरीश मीणा को धमकी दे रहे हैं।

| Updated : Apr 11 2024, 03:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बोल कुछ जगहों पर तो ऐसे हैं जैसे युद्ध के हालात हों। एक दूसरे को गाली ही नहीं दे रहे बाकि मारने तक की बातें हो रही हैं। हम बात कर रहे हैं टोंक लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया की। उनके सामने कांग्रेस से हरीश मीणा मैदान में है। मीणा ने उनको कहा था कि 26 को दो दो हाथ होंगे। इस पर जौनपुरिया ने कहा कि 26 को क्या... अभी ही आ जाओ। दोनो भाई आ आजो। जब गीदड़ की मौत आती है तो...। जौनपुरिया ने जो भी कहा वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जौनपुरिया राजस्थान के सबसे धनी प्रत्याशी हैं।

Related Video