Father's Day :14 जून को NEET UG Result आया था, जिसे राजस्थान में हनुमानगढ़ के एक ही घर के तीन बच्चों ने एक साथ पास किया है। आज 15 जून को Father's Day है। तीनों बच्चों ने एक दिन पहले ही अपने पिता को डॉक्टर बनकर सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया है।  

Father's Day  2025 मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 में हनुमानगढ़ जिले के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से नया कीर्तिमान रच दिया है। इस बार जिले की सफलता का सबसे खास पहलू यह रहा कि एक ही परिवार के तीन बच्चों ने एक साथ परीक्षा पास कर पूरे जिले को गर्व से भर दिया।

हनुमानगढ़ के रिद्धि, सिद्धि और शुभ रची इतिहास

हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी और प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. निशांत बतरा के तीनों बच्चों—रिद्धि, सिद्धि और शुभ बतरा—ने NEET 2025 में सफलता हासिल की है। डॉ. बतरा ने बताया कि जुड़वां बेटियों रिद्धि और सिद्धि ने इस बार हनुमानगढ़ में रहकर ही कोचिंग की और अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। वहीं उनका बेटा शुभ बतरा पहले ही प्रयास में 188वीं ऑल इंडिया रैंक लाकर घर का नाम रोशन कर गया।

मेहनत और समर्पण का सुखद परिणाम

तीनों होनहारों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने दादा केवलकृष्ण बतरा के मार्गदर्शन को दिया है। डॉ. बतरा ने भावुक होते हुए कहा कि "बच्चों की इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान मां का है, जिनकी मेहनत और समर्पण को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।"

गांव में खुशी की लहर है और बधाइयों का तांता

इधर फेफाना गांव के ग्रोमिल गर्ग ने भी NEET 2025 में पहले ही प्रयास में 556 अंक प्राप्त कर 9677वीं रैंक हासिल की है। ग्रोमिल, प्रभात कुमार के पुत्र हैं और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से होने के बावजूद कठिन परिश्रम से यह सफलता प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

लाखों परिवार के लिए यह कहानी प्रेरणास्रोत

हनुमानगढ़ जिले की यह सफलता साबित करती है कि अगर समर्पण और मार्गदर्शन सही हो, तो छोटे शहरों और गांवों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। NEET 2025 में जिले का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।