NEET UG Result 2025 Out : राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने NEET UG 2025 में टॉप किया है! 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ उन्होंने देश भर में पहला स्थान हासिल किया। कोटा और सीकर के शिक्षा केंद्रों की मेहनत रंग लाई।

NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के महेश कुमार ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। महेश ने 99.9999547 पर्सेंटाइल स्कोर करते हुए लाखों छात्रों में पहला स्थान पाया है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है।

NEET टॉपर महेश कुमार ने बताए सफलता के मंत्र

 महेश कुमार ने सीकर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में रहकर तैयारी की। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों को आधार बनाया, साथ ही नियमित मॉक टेस्ट और रिवीजन पर खास ध्यान दिया। उन्होंने हर दिन तय समय पर पढ़ाई की और नींद, खानपान व मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा।

NEET 2025 की टॉप 10 में राजस्थान का दबदबा

राजस्थान के तीन स्टूडेंट्स टॉप 10 में NEET 2025 की टॉप 10 सूची में राजस्थान के तीन छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें महेश कुमार के अलावा कोटा में पढ़ाई कर रहे मृणाल किशोर झा (दिल्ली), केशव मित्तल (चंडीगढ़) और भव्य झा (अहमदाबाद) भी शामिल हैं। इससे कोटा और सीकर जैसे शिक्षा हब्स की गुणवत्ता एक बार फिर सामने आई है।

4 मई को हुई थी NEET UG 2025 की परीक्षा

परीक्षा और आंकड़े NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को देशभर के 5453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस साल करीब 22.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन लगभग 1.96 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। परीक्षा उपस्थिति दर करीब 91.5% रही, जो पिछले कुछ वर्षों की तुलना में थोड़ी कम है।

NEET UG रिजल्ट के बाद अब क्या होगा 

काउंसलिंग की तैयारी शुरू अब रिजल्ट के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। इसमें MBBS और BDS कोर्स के लिए चार चरणों में सीटें आवंटित की जाएंगी। छात्र neet.nta.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं और काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।