NEET UG 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं, राजस्थान में हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। वहीं कोटा के तीन छात्र भी टॉप 10 में जगह बनाई है। यानि नीट में एक बार फिर राजस्थान का दबदबा दिखा…
NEET UG Result 2025 Out : देश के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। NEET UG 2025 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस बार हनुमानगढ़ (राजस्थान) के महेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। खास बात यह रही कि कोटा में तैयारी करने वाले तीन और स्टूडेंट्स भी टॉप-10 में शामिल हुए हैं, जिससे राजस्थान की कोचिंग इंडस्ट्री का दबदबा एक बार फिर दिखा। महेश कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और संतुलित रणनीति से यह मुकाम हासिल किया है। वे सीकर के एक प्रतिष्ठित संस्थान से तैयारी कर रहे थे। महेश ने बताया कि नियमित अभ्यास, एनसीईआरटी किताबों का गहन अध्ययन और मॉक टेस्ट्स की मदद से उन्हें यह सफलता मिली।
NEET UG Result में कोटा के मृणाल भी बने टॉपर
कोटा का दबदबा कायम कोटा में पढ़ने वाले मृणाल किशोर झा (दिल्ली) को ऑल इंडिया रैंक 4, केशव मित्तल (चंडीगढ़) को 7वीं और भव्य झा (अहमदाबाद) को 8वीं रैंक मिली है। इससे साफ है कि कोटा अब भी मेडिकल तैयारी का मुख्य केंद्र बना हुआ है।
NEET में 22 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
NEET 2025 के आंकड़े इस बार 22.76 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन लगभग 1.96 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के 5453 सेंटरों पर आयोजित की गई थी। उपस्थित स्टूडेंट्स की प्रतिशतता करीब 91.5% रही, जो 2021 के बाद सबसे कम है।
NEET UG Result 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?
आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड भरें रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें
NEET Result के बाद अब आगे क्या?
काउंसलिंग प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) जल्द ही ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगी। काउंसलिंग चार चरणों में होती है – राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। योग्य स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार रजिस्ट्रेशन करके MBBS/BDS सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।