सार
sirohi accident news :राजस्थान के सिरोही में बनास नदी में 3 बच्चों की डूबने से मौत। क्रिकेट खेलकर नहाने गए थे, कपड़े नदी किनारे मिले। गांव में शोक की लहर।
आबूरोड (सिरोही). बुधवार रात आबूरोड के अमरापुरी में बनास नदी में नहाने उतरे तीन मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। यह हृदयविदारक घटना तब सामने आई जब देर रात तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। नदी किनारे बच्चों के कपड़े और क्रिकेट बैट देखकर उनके होश उड़ गए।
सिरोही में मानपुर हवाई पट्टी के रहने वाले थे बच्चे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर हवाई पट्टी के पास रहने वाले चंदू (14 वर्ष, पुत्र राजूराम), गलाराम (12 वर्ष, पुत्र भानाराम) और कालू (10 वर्ष, पुत्र भानाराम) शाम को क्रिकेट खेलने के लिए निकले थे। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खेल के मैदान के आसपास ढूंढने के बाद परिजन बनास नदी की ओर गए, जहां उन्हें बच्चों के कपड़े और बैट दिखाई दिए। आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
जब एक साथ मिली मासूमों की लाशें तो मच गया हड़कंप
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि बनास नदी के किनारे कुछ बच्चों के कपड़े पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। करीब 50 मिनट के अथक प्रयास के बाद तीनों बच्चों के शव नदी के एक गहरे गड्ढे से बरामद किए गए। सबसे पहले रात 10:30 बजे चंदू का शव निकाला गया, उसके बाद 10:40 बजे कालू और अंत में 10:52 बजे गलाराम का शव बाहर निकाला गया।
हृदयविदारक घटना से इलाके में मातम
- तीनों बच्चों को तुरंत आबूरोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। माउंट आबू के सीओ गोमाराम समेत मानपुर गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
- इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। मासूम बच्चों की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और गांव में गहरा सदमा लगा है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।