सार
Ajmer News : अजमेर के मसूदा से दुखद खबर सामने आई है। जहां दो मासूम बच्चे भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए खेत में रुके और उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।
अजमेर (राजस्थान). अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे जामोला गांव को शोक में डुबो दिया। खेत की ओर जा रहे दो मासूम दोस्त तालाब में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। घटना इतनी भावुक और मार्मिक है कि जिसने भी सुना, उसकी आंखें नम हो गईं।
एक दोस्त को बचाने के में दूसरे दोस्त की भी मौत
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सवेरे गांव के दो किशोर बच्चे खेत की ओर जा रहे थे। गर्मी से परेशान होकर उन्होंने तालाब से पानी पीने के लिए रुकने का फैसला किया। इसी दौरान एक बच्चा अचानक तालाब में गिर गया। दोस्त को डूबते देख दूसरे बच्चे ने बिना कुछ सोचे-समझे छलांग लगा दी। मगर किस्मत ने दोनों का साथ नहीं दिया और कुछ ही देर में दोनों की सांसें थम गईं।
यह मंजर देखकर हर किसी की आंखें भर आईंं…
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत सरपंच नरेंद्र विक्रम सिंह और मसूदा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। यह मंजर देखकर हर किसी की आंखें भर आईं। गांव के लोग स्तब्ध हैं कि चंद पल पहले खेत की ओर हंसते हुए निकले बच्चे अब कभी वापस नहीं लौटेंगे।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर घर में गम का माहौल है। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छोटी सी लापरवाही दो परिवारों की खुशियां छीन ले गई
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि गर्मी में जलस्रोतों के आसपास बच्चों की निगरानी बेहद जरूरी है। एक छोटी सी लापरवाही दो परिवारों की खुशियां छीन ले गई। 2 दिन पहले इसी तरह से तीन छोटे बच्चों ने अपनी जान गंवा दी थी।