Railway News : इंडियन रेलवे ने जोधपुर मंडल के लिए बड़ा तोहफा दिया है। मेड़ता रोड से बीकानेर रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा। जिससे अब ट्रेनों को क्रॉसिंग पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और यात्रियों का समय भी बचेगा।
Rajasthan News : उत्तर पश्चिम रेलवे ने मेड़ता रोड से बीकानेर रेल मार्ग के दोहरीकरण को लेकर एक बड़ा कदम आगे उठाया है। जोधपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले इस 172.72 किलोमीटर लंबे सेक्शन के लिए सर्वे कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को वित्तीय स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
1637 करोड़ आ रहा जोधपुर मंडल को खर्च
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस रेल खंड के डबल रूट कि लागत करीब 1637.76 करोड़ रुपए आंकी गई है। जैसे ही रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलती है, परियोजना को तरीके से शुरू किया जाएगा और अगले चार वर्षों में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इससे रेलवे को होगा क्या फायदा?
- इस रेलमार्ग के डबल रूट से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ट्रेनों को क्रॉसिंग पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
- यात्रियों और रेलवे के लिए समय की बचत होगी और यात्रा सुगम बनेगी।
- इस रूट पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और स्पीड में भी सुधार आएगा।
- प्लेटफॉर्म्स की ऊंचाई बढ़ाकर हाई लेवल की जाएगी।
- शेल्टर, सब-वे और फुटओवर ब्रिज जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
- पर्याप्त लाइट भी लगाई जाएगी, जिससे इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।
- यह रेल प्रोजेक्ट न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि राजस्थान के पश्चिमी भाग की आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी रफ्तार देगा।
राजस्थान में दो स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास
बता दें कि इस साल की रेलवे की जोधपुर मंडल के लिए यह कोई पहली सौगात नहीं है। राजस्थान के दो रेलवे स्टेशन बालोतरा और बीकानेर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है, जिनका लगभग 90 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। दोनों ही स्टेशन पर यात्रियों को आने वाले दिनों में हाईटेक सुविधाएं मिलने वाली हैं, जो ट्रैवल अनुभव को पूरी तरह बदल देंगी।
रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत देशभर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।